महिला को लगी मिट्टी खाने की आदत, अजीबोगरीब शौक के चलते खर्च कर चुकी 3.5 लाख रुपये
- महिला को लगी मिट्टी खाने की आदत
- अजीबोगरीब शौक के चलते खर्च कर चुकी 3.5 लाख रुपये
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर देखा गया है लोग अपने अजीबोगरीब शौक को आदत में ढाल कर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में, शौक से जुड़ा एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक महिला को मिट्टी खाने का ऐसा शौक लगा है, जिसके चलते उसने 4 हजार डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये उड़ा डाले। आइए जानते हैं इस अजीबोगरीब घटना के बारे में...
लंदन शहर से जुड़ा मामला
इस 31 वर्षीय महिला का नाम डाइमुंड दीना है, जिसे मिट्टी खाने की अजीब लत लग चुकी है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, डाइमुंड को मिट्टी खाने का शौक 2013 में प्रेंग्नेंसी के दौरान लगा था। उसका कहना है, कि वह प्रेंग्नेंसी के दिनों से ही मिट्टी खाने की आदी हो गई थी। उसने आगे बताया, कि वह एक दिन में 10 मिट्टी के बैग खा जाती थी जिसमें हर बैग में करीब 2 ग्राम मिट्टी के आसपास का होता था। उसके मिट्टी खाने की आदत इस कदर बढ़ चुकी थी कि दुकानों से मिट्टी के स्टॉक तक खत्म हो जाया करते थे। जिसके बाद उसके पति को पूरे शहर में मिट्टी के लिए भटकना पड़ता था।
मिट्टी खाने से दूर हुई कई तक्लीफें
दरअसल, डाइमुंड जिस मिट्टी खाने का जिक्र कर रही थी, उसे माबेले के नाम से जाना जाता है। यह मिट्टी पूरी तरह से खाने लायक होती है। डाइमुंड का कहना है कि, इस मिट्टी के सेवन से उनका पेट साफ होने लगा और दर्द की परेशानी भी दूर हो गई। एलोवा फूड्स ने माबेले मिट्टी को खाने योग्य बताया है। यह मिट्टी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य समेत पड़ोसी देशों में पाई जाती हैं। इसका सेवन करने से प्रेंग्नेंसी के वक्त मितली और उल्टी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
डाइमुंड को पाइका नाम की बीमारी थी
डाइमुंड ने माबेले मिट्टी के बारे में बताया कि इसकी गंध काफी अलग होती है। गर्भावस्था के समय, गर्मी के मौसम में इस मिट्टी से बारिश जैसी मेहक आती थी, जिस वजह से वह इसकी ओर आकर्षित हो गई थी। डाइमुंड ने बताया अपने 12 हफ्तों की प्रेंग्नेंसी के दौरान, इस मिट्टी को खाने से उन्हें प्रेंग्नेंसी में आ रही मितली जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिल गया था। हेल्थलाइन के मुताबिक, मिट्टी खाने की इस बीमारी को 'पाईका' नाम दिया गया है।
Created On :   24 July 2023 11:31 PM IST